तब पता लगेगा कि क्या होती है तन्हाई
जुदा हो के देखो कि क्या होती है जुदाई,
प्यार करके देखो कि क्या होती है बेवफाई,
कभी अकेले होकर महसूस कीजिये ए चाँद,
तब पता लगेगा कि क्या होती है तन्हाई |
जुदा हो के देखो कि क्या होती है जुदाई,
प्यार करके देखो कि क्या होती है बेवफाई,
कभी अकेले होकर महसूस कीजिये ए चाँद,
तब पता लगेगा कि क्या होती है तन्हाई |
मेरा गम तेरी जज्बात से बेहतर होगा,
मेरा दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा|
यकीन न आये तो डोली से झांककर देख लेना,
मेरा जनाजा भी तेरी बारात से बेहतर होगा|
कभी कभी दिल उदास होता है,
हल्का – सा आँखों में एहसास होता है,
छलकते हैं मेरी आँखों से आँसूं,
जब तुम्हारे दूर होने का एहसास होता है|
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम पास हो जो प्यार किया जाये,
यह कौन सा दर्द दिया है आपने,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये|
तुम्हारी जुदाई सह न सकेंगे,
हाल – ए – दिल कह न सकेंगे,
जानते हैं की यह मिलन नहीं संभव,
लेकिन तेरे बिन रह न सकेंगे|
पलकों से अश्क मेरे रुकते नहीं हैं,
लोग मेरा गम समझते नहीं हैं|
उम्र भर साथ तुम्हारा भूल न पाएंगे,
प्यार करेंगे इतना की याद तुम्हें भी आयेंगे,
मरकर छोड़ देता है, जिस्म यह दुनिया,
हम वह आशिक हैं, जो मरकर भी साथ निभाएंगे|
चले भी आओ, हम तुम्हीं से प्यार करते हैं,
यह वह गुनाह हैं, जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर इस दिल को मोहब्बत में,
तुम्हारे आने का इंतजार करते हैं|
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर पीनेे होश नहीं|
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फरमाइश
तू मिले हर जन्म
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश ।
एक गुलाब मैंने भी अपने सीने में छुपा रखा है,
मेरी यादों को, मेरे सपनों को जिसने महका रखा है।
🌹#कोईकहता है #प्यारनशा बन #जाता है! 🌹
🌹#कोईकहता है #प्यारसज़ा बन जाता है! 🌹
🌹पर #प्यार करो #अगर_सच्चे ♥️ #दिल से,🌹
🌹तो वो #प्यार ही #जीने की #वजह बन #जाता है..!”🌹
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये…!!!
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये…!!!
तेरे इस रंग रुप को देखकर हर आशिक का दिल आहें भरता रहता होगा,
और जिस घाट का भी तुम पानी पीती होगी, जरुर वहां रोज लाखों गुलाब खिलता होगा ।
मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं ।
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं ।।
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा।
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं ।।
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा की
हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमें
नीलाम कर दिया…………..💕💕
#निगाहें मिल जाए तो इश्क हो जाता है !!
#पलकें उठे तो इजहार हो जाता है !!
ना जाने क्या नशा है #मोहब्बत में !!
की कोई अंजान भी #जिन्दगी का हकदार हो जाता है !!
❤️❤️❤️
❤️❤️
❤️
उल्फत की जिन्दगी जीया नहीं करते,
हम किसी को धोखा दिया नहीं करते,
अरे न जाने ये दिल कैसे आप पे आ गया,
वरना ये दिल किसी को दिया नहीं करते|