मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे..
बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे..
kya chahe rab se, tumhe pane ke baad,kisaka kare intizaar ,Tere aane ke baad, kyo mohbbat me jaan loota dete hai,Log, Maine bhi ye jana ishq karne ke baad.
karu tera jikar ya ehsaas me rahne du ,Karu tujhe mehsus ya dhadkano m rahne du, Tujhe lfjo m byan karu ,ya ibadat me rahne doo .
Raat gum sum hai magr chand khamosh nahi,
kaise kah de Aapko mujhe hosh nhi,
Aise dube hai Aapki ankho ki gahrayi me hum,
Hath me jam hai, Magr pine ka hosh nahi.
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।
हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।
तुझे लफ़्ज़ों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं….!!!
तुम मेरी वो मुस्कान हो,…
जो बेवजह मेरे चेहरे पर दिखती है !!
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि ख़ुशियाँ ज़िंदगी में ज़्यादा हैं……
मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं…!!
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं,
आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता…
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं…
……….lovely……..
हा,तुम चाहिए थे
तुम चाहिए थे मुझे बिन शब्दों के मेरी ख़ामोशी समझ जाने के लिए,
तुम चाहिए थे मुझे, ख्वाबों को हक़ीक़त बनाने लिए,
हाँ तुम चाहिए थे मुझे, मुझमें टूटी बिखरी उम्मीदों को सँवारने के लिए,
तुम चाहिए थे मुझे खुल कर खिलखिलाने के लिए
बस सिर्फ तुम ही चाहिए थे मुझे, एक ग़ज़ल लिखने के लिए,
एक तेरी कमी से सब कुछ अधूरा रह गया
कुछ टूटी बिखरी उम्मीदों का कतरा कतरा बह गया…💓
शोहरत का पैमाना सिर्फ पैसा नहीं होता है,
जो दिल पे राज करे वो भी मशहूर होता हैं !!
हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम…
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया…!!!
तुम्हारी याद के फूलों को हम कभी मुरझाने नहीं देंगे ,
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फरमाइश
तू मिले हर जन्म
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश ।
एक गुलाब मैंने भी अपने सीने में छुपा रखा है,
मेरी यादों को, मेरे सपनों को जिसने महका रखा है।
🌹 कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! 🌹 🌹 कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! 🌹 🌹 पर प्यार करो अगर_सच्चे ♥️ दिल से,🌹 🌹 तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!”🌹
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये…!!!
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये…!!!
तेरे इस रंग रुप को देखकर हर आशिक का दिल आहें भरता रहता होगा,
और जिस घाट का भी तुम पानी पीती होगी, जरुर वहां रोज लाखों गुलाब खिलता होगा ।
Tere bin main ho gaya paagal
Tere bin main ho gaya paagal
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Suna lage har pal
Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Zindagi ke har ek mod par
Tum khade the bahe kholkar
Aaa zindagi ke har ek mod par
Tum khade the bahe kholkar
Ab kya karu main to har pal maru
Ab kya karu main to har pal maru
Yaadein hui maqtal
Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Kiski nazrein tumko kha gayi
Badliya gham ki ab chha gayi
Ho kiski nazrein tumko kha gayi
Badliya gham ki ab chha gayi
Ek pal hi mein meri duniya luti
Ek pal hi mein meri duniya luti
Aisi hui halchal
Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Suna lage har pal
Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal.