Anmol SMS , Email Shayari , Friendship Day , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , Whats App SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज
जिस चमन से गुजर जाओ, हर कली पर निखार आ जाये,
तुम रूठों तो रूठ जाये खुदा, हंस दो तो बहार आ जाये |
तुम्हारी उड़ती हुई जुल्फों को देखकर दिल मचल जाता है,
जब तुम मेरे करीब होती हो तो कदम बहक जाता है |
Friendship Day , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Sad Shayari , Sad Sms , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी
मैं एक दीवाना तो नहीं, तेरी इन आँखों ने दीवाना बना दिया,
मैं जीता तो नहीं, तेरी इन सांसों ने जीना सिखा दिया|
गम तो इसका भी नहीं कि तू मेरी हो न सकी,
गम तो इस बात का है कि तूने मोहब्बत से भरोसा ही उठा दिया|
Flat 80 percent off Sale on Myntra
Anmol SMS , Friendship Day , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms
यारा तुझे तेरी मन्जिल गले से लगा ले …
किया हमने तुझको रब के हवाले
बहुत याद आती है
दिल बहुत टूट कर रोता है बहुत
यारा भगवान खुश रखना हमेशा उसे
जो भी दर्द तक़लीफ़ हो मेरे हिस्से में आ जाये…
Anmol SMS , Friendship Day , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , लव मैसेज
#निगाहें मिल जाए तो इश्क हो जाता है !!
#पलकें उठे तो इजहार हो जाता है !!
ना जाने क्या नशा है #मोहब्बत में !!
की कोई अंजान भी #जिन्दगी का हकदार हो जाता है !!
❤️❤️❤️
❤️❤️
❤️
Friendship Day , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , Valentines Day , Whats App SMS , लव मैसेज
वक्त की धूप में झुलसे अरमां मेरे,
चाहत की एक धीमी सी फुहार आ जाये,
मेरी जिन्दगी में गर तुम आ जाओ,
तो पतझड़ में जैसे बहार आ जाये|
Anmol SMS , Friendship Day , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , Sad Sms , Valentines Day , Whats App SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
जिन्दगी इस कदर हैरान है,
छोटी छोटी बातों से दिल परेशान है,
दूर बहुत है मंजिल, दिखती नहीं रह है,
फिर भी खुशकिस्मत हैं हम, साथ हमारे आप हैं|
Friendship Day , Love shayari , Lovely SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
हर लम्हा ये दिल बेताब रहता है,
हर घडी आखों में उनका खवाब रहता है|
कभी तो समझेंगे वो मेरे जज्बात को,
मेरे दिल में तो बस उनका प्यार रहता है|
Friendship Day , Love shayari , Lovely SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
आपकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए,
हम होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा दिए|
Friendship Day , Love shayari , Lovely SMS , Whats App SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
प्यार करो तो धोखा मत देना,
दोस्तों को आसुओं का तोहफा मत देना|
दिल से रोये हम तुम्हें याद करके,
ऐसा हमें कभी मौका मत देना|
Friendship Day , Love shayari , Lovely SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
तारे आसमान में चमकते हैं,
बादल दूर हैं, फिर भी बरसते हैं|
हम भी कितने नादान है, आप दिल में रहते हैं,
और हम आपसे मिलने को तरसते हैं|