समस्या के कारण जानने से मिलता है समाधान : महात्मा बुद्ध

समस्या के कारण जानने से मिलता है समाधान : महात्मा बुद्ध

एक दिन महात्मा बुद्ध जब प्रवचन हेतु पहुंचे तो उनके हाथ में एक रुमाल था| आसन पर बैठने के बाद उन्होंने रुमाल में थोड़ी-थोड़ी जगह छोड़कर पाँच गांठें लगा दी|
फिर बुद्ध ने शिष्यों से पूछा, ‘क्या यह वही रुमाल है जो गांठें लगने के समय के पहले था?’
एक विद्वान शिष्य ने कहा, ‘रुमाल तो वही है, क्योंकि इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है| दूसरी दृष्टि से देखें तो पहले इसमें पांच गांठें नहीं लगी थी, अतः रुमाल पहले जैसा नहीं रहा| जहां तक इसकी मूल प्रकृति का प्रश्न है, वह नहीं बदला है| इसका केवल बाहरी रूप बदला है, इसका पदार्थ और इसकी मात्रा वही है|’ (more…)



करूँ वंदन हे शिव नंदन तेरे चरणों की धूल है चन्दन

करूँ वंदन हे शिव नंदन तेरे चरणों की धूल है चन्दन

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

विघ्न अमंगल तेरी कृपा से,
मिटते है गजराज जी,
विश्व विनायक बुद्धि विधाता,
श्री गणपति गजराज जी,
जब भी मन से करूँ अभिनन्दन,
अंतर मन हो जाए पावन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

रिद्धि सिद्धि के संग तिहारो,
सोहे मूस सवारी,
शुभ और लाभ के संग पधारो,
भक्तन के हितकारी,
काटो क्लेश कलह के बंधन,
हे लम्बोदर हे जग वंदन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

देवो में है प्रथम पूज्य,
हे एकदंत शुभकारी,
वंदन करे ‘देवेंद्र’ उमासूत,
पर जाऊँ बलिहारी,
करता ‘कुलदीप’ महिमा मंडन,
‘बादल’ विघ्नेश्वर का सुमिरण,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

करूं वंदन हें शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

करूँ वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।।

 


शिव ही सत्य है……

शिव ही सत्य है……

शून्य से भी परे है जो वो शिव है
कल्पना का स्वरुप ही शिव है
जड़ से चेतन हो जाना ही शिव है
ध्यान में मग्न होना ही तो शिव है
क्रोध का पहला स्वरुप ही शिव है
आनंद की अनुभूति होना ही शिव है
जल मे शिव वायु मे शिव धरा मे शिव
इस ब्रह्मांड के कण कण मे शिव है
शिव ही आरंभ शिव ही अंत है
शिव इक खोज है जो अनंत है
शिव ही सत्य है शिव ही अद्वितीय है
शिव इक ध्वनि और उसकी साधना है
शिव कभी न मिटने वाली अजर अमर आत्मा है
शिव ज्ञान है शिव ही तो भगवान है
शिव ही मेरा आराध्य है शिव ही मेरा भाग्य है
शिव ही मंगल शिव ही कल्याण है
शिव ही धर्म शिव ही संस्कृति का भान है
शिव ही तो वेद और पुराण है
शिव ही लौ है शिव ही गंगा का स्नान है
शिव ही बुद्धि शिव ही विवेक शिव ही क्रोध है
शिव ही आधार है बिन शिव न ये संसार है
शिव ही सत्य है बाकि सब मिथ्या है
शिव मे मै मुझमे शिव है शिव वो है जो अमिट है……..

#अंजान……

 

 

 


यह तो प्रेम की बात है उधो, बंदगी तेरे बस की नहीं है

shri krishna

यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।
यहाँ सर देके होते सौदे,
आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥

प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा,
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो।
यहाँ दम दम में होती है पूजा,
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥

जो असल में हैं मस्ती में डूबे,
उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की।
जो उतरती है चढ़ती है मस्ती,
वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥

जिसकी नजरो में है श्याम प्यारे,
वो तो रहते हैं जग से न्यारे।
जिसकी नज़रों में मोहन समाये,
वो नज़र फिर तरसती नहीं है॥

 


राम नवमी की अनंत शुभ कामनाएं

राम नवमी की अनंत शुभ कामनाएं

🌹🌹मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रघुनाथ भगवान के जन्म उत्सव की आपको परिवार सहित अनंत शुभ कामनाएं।🌹🌹

🌹🌹प्रभू श्री राम और नवम दिवस की देवी मां सिद्धदात्री आपके हर संकट दूर कर सर्वसिद्धि प्रदान करें।🌹🌹

🙏🌹🙏


नवरात्रि की शुभकामनाएं

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखो माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है,
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभकामनाएं

शुभ प्रभात
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो


नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी


हैप्पी नवरात्रि

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि


हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

🚩 🚩जय श्री हनुमान जी 🚩🚩
आया जन्म दिन राम भक्त हनुमान का,🚩
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकारा हनुमान की ,🚩
सबको बधाई हो जन्म दिन हनुमान की🚩

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं