माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार, कितना सुंदर सजा है देखो माँ कर दरबार, जन-जन का मन अब तो हर्षित है, नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार। नवरात्रि की शुभकामनाएं
माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं, सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं, मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं, नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं. प्रेम से बोलों – जय माता दी
🚩🚩जय श्री हनुमान जी 🚩🚩 आया जन्म दिन राम भक्त हनुमान का,🚩 अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का , बोलो सब मिलकर जयकारा हनुमान की ,🚩 सबको बधाई हो जन्म दिन हनुमान की🚩
अर्थात- हे परमदेव! अपरिवर्तनीय, और मानव बुद्धि से परे, शिवशम्भु! मैं श्रद्धा और आदर सहित आपको प्रणाम करता हूँ। हे उमापति! जगत के आध्यात्मिक गुरू! आप हम सभी की दरिद्रता, समस्त पापों व रोगों का निवारण करते हैं, मैं आपको सादर नमन् करता हूँ।।
!!!!!!ॐ नमः शिवायः !!!!!! शिव जी के पवित्र श्रावण महीने के आगमन की आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी और से हार्दिक शुभकामनाये। भगवान् भोले नाथ आपकी जिंदगी खुशियों से भर दें।