Anmol SMS , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Shayari , लव मैसेज
चादर बुन ही लिया है,
तो ओढ़ क्यूँ नही लेते
रिश्ते ही तो हैं
जोड़ क्यूँ नही लेते…
बिखर जाऊ तेरी लफ्जो पे ..
या कविता में सवर जाऊ..
कुछ यूं उतरु तुझ में..
तेरी हर बात में नजर आऊ..
दिल से खुशियों की दुरी लगती है
एक मुलाकात अब जरुरी लगती है
अब ये वक़्त कटता नहीं है तुम्हारे बिना
और रात भी अधूरी सी लगती है
हम आप से खफा नही हो सकते,
वादा किया है तो बे वफा हो नही सकते…
आप हमें भले भुलाकर सो जाए,
मगर हम आपको बिना याद किए सो नहीं सकते
चाहत से नहीं तन्हाई से डरते है हम…
प्यार से नहीं आपकी रुसवाई से डरते है…
आप से मिलने की चाहत बहुत है पर…
मिल कर भी आप की जुदाई से डरते है हम !
~ Jyoti
Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , Sad Shayari , Shayari , दिल को छू जाने वाले मैसेज , लव मैसेज
Mahak Dhundhate Hai Tumhaaree
रात बाहों में भर कर सुबह
सुबह गुम हो जाते हो
आंख खुलते ही फिर तुम कितने याद आते हो
हम बिस्तर में पडी सिलवटों
से लिपट कर महक ढुंढते है तुम्हारी
morning in the arms of the night
get lost in the morning
when open eyes then how much do you remember|
we lay in bed folds Looking for the smell of you
ख्वाब तो वो है,
जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो….
हमारे अनकहे रिश्ते का मंज़र भी कमाल है…
ना कोई वादा ना कोई क़रार फिर भी दोस्ती, लाजवाब है…
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं
जो मेरी चाहत को मिटा दे
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया
दिल दो किसी एक को वो भी किसी नेक को,
जब तक मिल ना जाए कोई ट्राई करते रहो हर एक को..!!
खयालों ने की है तेरी गुजारिश,
इक लम्हे के लिए खयाल बन जाओ,
हर खयाल पे हो बस तेरी ही दस्तक
बेखयाली में भी तुम्ही याद आओ …
बिन बुलाए आ जाता है, सवाल नहीं करता
क्यु तेरा ख्याल, मेरा ख्याल नहीं करता..
क्यूं करूँ ज़ुस्तज़ु तुम्हारी…
जब तुम इतने मगूरूर हो !
मैं भी बेमिसाल हूँ खुद में…
मुझे भी मेरी चाहतों का सुरूर हैं !!
Anmol SMS , Email Shayari , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Sad Shayari , Valentines Day , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे.. बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे..
kya chahe rab se, tumhe pane ke baad,kisaka kare intizaar ,Tere aane ke baad, kyo mohbbat me jaan loota dete hai,Log, Maine bhi ye jana ishq karne ke baad.
karu tera jikar ya ehsaas me rahne du ,Karu tujhe mehsus ya dhadkano m rahne du, Tujhe lfjo m byan karu ,ya ibadat me rahne doo .
Raat gum sum hai magr chand khamosh nahi,
kaise kah de Aapko mujhe hosh nhi,
Aise dube hai Aapki ankho ki gahrayi me hum,
Hath me jam hai, Magr pine ka hosh nahi.
जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।
हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।
Anmol SMS , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Sad Shayari , Shayari , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी
(more…)
Anmol SMS , Email Shayari , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Shayari , Valentines Day
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
Khamosh Raat Mai Sitare Nai Hote.
Udaas Akho Mai Rangeen Nazare Nai Hote.
Ham Kabhi Na Kate Yaad Apko.
Agar Aap Itne Pyare Na Hote.
क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे ,
तेरे दर्द से मुझे भी………..तकलीफ़ होती है….!!!
इस सफर में अभी सबक और बाकी है
ठोकरें मिली है, गहरी चोट और बाकी है।
बस अपनो के हाल चाल लेते रहिए
जो मिल
जाए तू मुझे एक जिंदगी
बनकर
मजा, चख लेने दो उनको भी…
गैरों, कि महफिल का..
इतनी, चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ..
वो, किसी और का क्या होगा..
ढूंढों तो सुकून सिर्फ ख़ुद में है !!
दूसरों में तो सिर्फ उलझनें मिलेंगीं !!
~ Credit Facebook
Anmol SMS , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Sad Shayari , Shayari , लव मैसेज
बहते पानी की तरह है फितरत-ए-इश्क
रूकता भी नहीं, थकता भी नहीं
थमता भी नहीं, और मिलता भी नहीं
मिले वफा मुहब्बत में अब वो दौर नहीं …
अब इश्क एक खेल है और कुछ नहीं
सांसों की माला पिरोकर रखा
करूं तेरा ज़िक्र या एहसास में रहने दूं !
करूं तुझे महसूस या धड़कनों में बहने दूं !!
तुझे लफ़्ज़ों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं….!!!
तुम मेरी वो मुस्कान हो,…
जो बेवजह मेरे चेहरे पर दिखती है !!
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि ख़ुशियाँ ज़िंदगी में ज़्यादा हैं……
मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं…!!
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं,
आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता…
दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं…
……….lovely……..
हा,तुम चाहिए थे
तुम चाहिए थे मुझे बिन शब्दों के मेरी ख़ामोशी समझ जाने के लिए,
तुम चाहिए थे मुझे, ख्वाबों को हक़ीक़त बनाने लिए,
हाँ तुम चाहिए थे मुझे, मुझमें टूटी बिखरी उम्मीदों को सँवारने के लिए,
तुम चाहिए थे मुझे खुल कर खिलखिलाने के लिए
बस सिर्फ तुम ही चाहिए थे मुझे, एक ग़ज़ल लिखने के लिए,
एक तेरी कमी से सब कुछ अधूरा रह गया
कुछ टूटी बिखरी उम्मीदों का कतरा कतरा बह गया…💓
शोहरत का पैमाना सिर्फ पैसा नहीं होता है,
जो दिल पे राज करे वो भी मशहूर होता हैं !!
हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम…
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया…!!!
तुम्हारी याद के फूलों को हम कभी मुरझाने नहीं देंगे ,
हमने अपनी आँखें रखी है…उसको पानी देने के लिए.
दिल की धड़कनो में मोहब्बत की तरह समाए हो…!!
जब भी सांस ली हमने तुम बहुत याद आए हो…….
टुकड़ा टुकड़ा नाम-ए-मोहब्बत, कतरा कतरा दर्द-ए-दिल..!
ज़र्रा ज़र्रा धड़कन-ए-व़फा, बूंद बूंद अश्क-ए-निगाहें
यही इश्क है, इश्क है, इश्क है..
बनाकर रख लो मुझे कैदी अपनी चाहत का।
बिछड़कर तुमसे मुझे जीना नहीं आता |
थोड़ा तुम कहना थोड़ा हम कहेंगे,
काश!
यूं बातों बातों में
कोई फसाना बन जाए..!
कभी तुम ख्यालों में आना
कभी हम यादों मे आयेंगे,
काश!
यूं मुलाकातों में
हमदम तो साथ साथ चलते हैं
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं
तेरा चेहरा है जब से आंखों में
मेरी आंखों से लोग जलते हैं
Happy New Year , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , New Year , Shayari
Lovely New Year Shayari यों ही कभी किसी पर ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत ,
खामियों से भी प्यार हो जाता है |
तुम्हें लाखों की भीड़ में पहचानता है कोई,
दिन रात खुदा से तुम्हें मांगता है कोई,
तुम खुद भी खुद से वाकिफ नहीं होंगे इतने,
तुम्हें तुमसे भी ज्यादा जानता है कोई |
Lovely New Year Shayari मोहब्बत रोने और मुस्कुराने का नाम है,
गैरों के गम अपनाने का नाम है,
किसी के दिल को तोड़ना मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत मर मिटने का नाम है |
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिनपर वो कश्ती चलाते चले गए,
मंजिल मिले उन्हें ख्वाहिश है मेरी ,
इसलिए हम आंसू बहाते चले गये |
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुपचाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानकर कि तू मेरी किस्मत में नहीं,
तुम्हें पाने की कोशिश बार – बार करते हैं |
ग़मों को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे,
ख्वाब बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तिहान तो दुनिया देखेगी,
हम खुद की बोली लगाकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे |
जिन्दगी में आपकी अहमियत बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
आपको समझा नहीं सकते |
दिल के करीब आकर वो जब दूर हो गये,
सरे हसीं ख्वाब चूर चूर हो गये,
हमने वफ़ा निभाई तो बदनामियाँ मिलीं,
और जो लोग बेवफा थे, वो मशहूर हो गये |
वक्त के दायरे से हर बात याद आएगी,
सुहाने मौसम की हर मौज ठहर जाएगी ,
तलाश करोगे एक अच्छे दोस्त की तो,
दूर तक जाकर वापस हम तक लौट आएगी |
हम कितने परेशां हैं, तुम क्या जानो,
जलते हुए शमशान हैं, तुम क्या जानो ,
तुम्हें फुर्सत नहीं जरा भी,
हम कुछ पल के मेहमान हैं, तुम क्या जानो |
अब तुम्हारे बिन रहा न जाएं,
तेरा ये गम अब सहा न जाएं |
अब तुम ही बताओ दिल के मालिक,
इस हल में क्या किया जाएं |
नया साल 2022 मुबारक हो, मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों!
मुझे उम्मीद है कि यह नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपकी सभी आशाएं पूरी हों और आपके सभी सपने सच हों। नववर्ष की शुभकामनायें
Happy New Year , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , New Year
हमें पागल बनाते है वो,
बेवफा कहते हैं कि प्यार कभी पूरा नहीं होता,
खुदा से मांगों और दिल्लगी से करो मोहब्बत,
ऐसा प्यार कभी अधूरा नहीं होता |
आँख रोएगी तेरे जाने के बाद,
याद आएगी तेरे जाने के बाद,
ओ जाने वाले पलटकर देख लेना,
शायद ये जिन्दगी ना रहे तेरे जाने के बाद |
दिलकश तेरा नक्श, सूरत भी तेरी प्यारी है
क्या चीज तुमको पेश करूँ सब चीज़ तुम्हारी है,
ये दिल भी तुम्हारा है ये जां भी तुम्हारी
हम लाख बुरे सही कहलाते आशिक तुम्हारे हैं
यह किस्मत हमारी है हमें दिल में छिपाए रखना
यह आरजू हमारी है |
जब कभी आपकी याद आती है तो मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पलों के लिए सारे ग़मों को भुला देते हैं,
अरे कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें,
आपके हिस्से के आँसूं तो हम बहा लेते हैं |
उनकी जुल्फें उनके चेहरे से हटा सकता नहीं,
दिल की बेताबी किसी से छिपा सकता नहीं,
कितनी दिलकश है मोहब्बत की जवां मजबूरियां,
सामने मंजिल है और पांव बढा सकता नहीं |
कितना तड़पाया है तूने शायद तुझे एहसास नहीं,
एक गम और भी है कि तू मेरे पास नहीं,
बहुत दिल बहलाया है तूने अपना मेरे दिल से खेलकर,
मगर तुझे सोचना था वह मेरा दिल था कोई ताश का पत्ता नहीं |
जुंबा पर बात आयी न दिल की,
कागज पर उसे लिख न पाए हम,
चाहते रहे तुम्हें दिल ही दिल में,
पहले कभी इजहार न कर पाए हम |
Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Sad Shayari , Sad Sms , Whats App SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज , दुःख भरी शायरी , लव मैसेज
जुदा हो के देखो कि क्या होती है जुदाई,
प्यार करके देखो कि क्या होती है बेवफाई,
कभी अकेले होकर महसूस कीजिये ए चाँद,
तब पता लगेगा कि क्या होती है तन्हाई |
Anmol SMS , Email Shayari , Friendship Day , Hindi Shayari , Love shayari , Love Sms , Lovely SMS , Romantic Love Sms , Whats App SMS , दिल को छू जाने वाले मैसेज
जिस चमन से गुजर जाओ, हर कली पर निखार आ जाये,
तुम रूठों तो रूठ जाये खुदा, हंस दो तो बहार आ जाये |
तुम्हारी उड़ती हुई जुल्फों को देखकर दिल मचल जाता है,
जब तुम मेरे करीब होती हो तो कदम बहक जाता है |