ना चाँद की चाहत
ना तारों की फरमाइश
तू मिले हर जन्म
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश ।
एक गुलाब मैंने भी अपने सीने में छुपा रखा है,
मेरी यादों को, मेरे सपनों को जिसने महका रखा है।
🌹 कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! 🌹
🌹 कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! 🌹
🌹 पर प्यार करो अगर_सच्चे ♥️ दिल से,🌹
🌹 तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!”🌹
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये…!!!
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये…!!!
तेरे इस रंग रुप को देखकर हर आशिक का दिल आहें भरता रहता होगा,
और जिस घाट का भी तुम पानी पीती होगी, जरुर वहां रोज लाखों गुलाब खिलता होगा ।