कल भारत का मुकाबला कनाडा से है। भारत और कनाडा के बीच T-20 World Cup 2024 का मैच कल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।
भारत 6 अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर है। कल का मैच भारत के लिहाज से महज औपचारिकता है। चूंकि भारत सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुका है, इसलिए किसी की भी हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कनाडा सुपर 8 से बाहर हो चुका है। इसलिए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है।
कप्तान रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका दे सकते हैं। गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या दोनों को मौका मिल सकता है। इससे गेंदबाजी इकाई को वेस्टइंडीज की पिचों के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा, जहां की पिचों से स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। क्योंकि T-20 World Cup 2024 के सुपर 8 और बाकी बचे मैच वेस्टइंडीज में ही होंगे।
अगर यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हैं, तो विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आना होगा।