बादाम तेल के फायदे

बादाम तेल के फायदे

बादाम तेल के इस्तेमाल के कई लाभ हैं।

बादाम तेल का इस्तेमाल आप सेहत के लिए भी कर सकती हैं और खूबसूरती के लिए भी। बादाम की तरह इसका तेल भी पोषक तत्व और खनिजों से युक्त होता है। बादाम तेल का सेवन एक ओर जहां दिल की सेहत के लिए अच्छा है वहीं यह दिमागी सेहत के लिए भी फायदेमंद माना गया है। बादाम शरीर रोग प्रतिरोधी प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है।

बादाम तेल के फायदे निम्नलिखित हैं :

बालों को बनाएं मजबूत

बादाम के तेल में वे पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए लाभकारी हैं | बादाम तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत और चमकदार बन सकते हैं | अगर आपको लंबे बाल पसंद है तो इसे लगाने से आपके बालों को मजबूती मिलेगी | यह स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं में भी फायदेमंद हो सकता है | अगर आप बाल गिरने की समस्या से परेशान हैं तो इसमें भी बादाम का तेल आपकी मदद करेगा | यह बालों का पोषण भी करता है। (more…)


वह मनहूस रात

खुशी से नम हो गई आंखें

बुरी करनी को मिला करारा जवाब,

खबर कुछ ऐसी आई आज सुबह

कि शिकारी खुद हो गए शिकार|

 

उस मनहूस रात के साए में

किया था जहां पाप तुमने,

देखो नियति के भी खेल निराले

उसी जगह देखा तुम्हारा अंत सबने|

 

लाओ कोई कानून ऐसा

करो कुछ ऐसा उपाय,

रूह कांप जाए उस दरिंदे की

जिसके मन में भी यह ख्याल आए|

 

कोशिश कर एक ऐसा समाज बनाएं

जिसमें कोई भी बेटी ना घबराए

दुआ है, जब भी सुबह अखबार खोलूं

कभी बलात्कार की खबर न आए

कभी बलात्कार की खबर न आए

 

~Copied


New Year Shayari 2021

हमें पागल बनाते है वो,

बेवफा कहते हैं कि प्यार कभी पूरा नहीं होता,

खुदा से मांगों और दिल्लगी से करो मोहब्बत,

ऐसा प्यार कभी अधूरा नहीं होता |

 

आँख रोएगी तेरे जाने के बाद,

याद आएगी तेरे जाने के बाद,

ओ जाने वाले पलटकर देख लेना,

शायद ये जिन्दगी ना रहे तेरे जाने के बाद |

 

दिलकश तेरा नक्श, सूरत भी तेरी प्यारी है

क्या चीज तुमको पेश करूँ सब चीज़ तुम्हारी है,

ये दिल भी तुम्हारा है ये जां भी तुम्हारी

हम लाख बुरे सही कहलाते आशिक तुम्हारे हैं

यह किस्मत हमारी है हमें दिल में छिपाए रखना 

यह आरजू हमारी है |

 

जब कभी आपकी याद आती है तो मुस्कुरा लेते हैं,

कुछ पलों के लिए सारे ग़मों को भुला देते हैं,

अरे कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें,

आपके हिस्से के आँसूं तो हम बहा लेते हैं |

 

उनकी जुल्फें उनके चेहरे से हटा सकता नहीं,

दिल की बेताबी किसी से छिपा सकता नहीं,

कितनी दिलकश है मोहब्बत की जवां मजबूरियां,

सामने मंजिल है और पांव बढा सकता नहीं |

 

कितना तड़पाया है तूने शायद तुझे एहसास नहीं,

एक गम और भी है कि तू मेरे पास नहीं,

बहुत दिल बहलाया है तूने अपना मेरे दिल से खेलकर,

मगर तुझे सोचना था वह मेरा दिल था कोई ताश का पत्ता नहीं |

 

जुंबा पर बात आयी न दिल की,

कागज पर उसे लिख न पाए हम,

चाहते रहे तुम्हें दिल ही दिल में,

पहले कभी इजहार न कर पाए हम |


हौसला और विश्वास

डाली से टूटा फूल फिर से नहीं लग सकता है मगर डाली मजबूत हो तो उस पर नया फूल खिल सकता है,

इसी तरह जिंदगी में खोये पल को वापिस ला नहीं सकते मगर हौंसले और विश्वास से आने वाले हर पल को खूबसूरत बना सकते हैं।

शुभ प्रभात ।।



Quote of the day – 26 May 2020

“The absence of alternatives clears the mind marvelously.”

‐ Henry A. Kissinger, Nobel Laureate and former American Foreign Minister

 

 

“विकल्पों का न होना बुद्धि को बढ़िया ढंग से परिमार्जित कर देता है।”

‐ हेनरी ए किसिंगर, नोबेल विजेता व भूतपूर्व अमरीकी विदेश मंत्री




Quote of the day – 23 May 2020

“The old law about ‘an eye for an eye’ leaves everybody blind.”

‐ Martin Luther King, Jr.

“’आंख के बदले आंख’ के प्राचीन सिद्धान्त से तो एक दिन सभी अंधे हो जाएंगे।”

‐ मार्टिन लुथर किंग, जूनियर


Quote of the day – 22 May 2020

“He who is fixed to a star does not change his mind.”

‐ Leonardo da Vinchi (1452-1519), Italian Artist, Composer and Scientist

“जो व्यक्ति किसी तारे से बंधा होता है वह पीछे नहीं मुड़ता।”

‐ लेओनार्दो दा विंची (1452-1519), इतालवी कलाकार, संगीतकार एवं वैज्ञानिक