आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) को ग्रुप ए का अहम मुकाबला खेला जायेगा। जो शीर्ष रैंकिंग वाली पुरुष टी20 टीम भारत और आत्मविश्वास से लबरेज अमेरिका से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों में से जो भी ये मैच जीतेगा वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जायेगा। भारतीय टीम जीत की और क्वालिफाई करने की मजबूत दावेदार है। लेकिन अमेरिका जैसी टीम को कम आंकना नहीं चाहिए क्योंकि अमेरिका अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है। अमेरिका, पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दे चुका है।
फिलहाल, ग्रुप-ए में भारतीय टीम और अमेरिका दोनों के बराबर 4-4 अंक हैं. भारत अभी टॉप पर है. दूसरे नंबर पर अमेरिका है।
अमेरिका का टीम दूसरी भारतीय टीम लगती है क्योंकि अमेरिका टीम में भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी हैं।
आज के मैच में भी जसप्रीत बुमराह पर नज़र रहेगी। बुमराह ने अपने पहले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों मैचों में मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
अमेरिकी टीम : मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.
Live Updates:
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.
यूएसए (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
Live Score :
अमेरिका की पारी
0.1 – 0 रन , 1 विकेट
पहली बॉल पर ही अमेरिका का विकेट गिरा। अर्शदीप ने पहला विकेट लिया
0.6 – 3 रन , 2 विकेट
अमेरिका का 3 रन पर दूसरा विकेट गिरा। अर्शदीप ने दूसरा विकेट लिया। हार्दिक ने एंड्रीस गौस का कैच पकड़ा।
1 ओवर : 3 रन , 2 विकेट
2 ओवर : 7 रन , 2 विकेट
3 ओवर : 8 रन , 2 विकेट
4 ओवर : 16 रन , 2 विकेट
5 ओवर : 17 रन , 2 विकेट
6 ओवर : 18 रन , 2 विकेट
7 ओवर : 25 रन , 2 विकेट
7.2 ओवर : 18 रन , 3 विकेट
अमेरिका का तीसरा विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या ने आरोन जोन्स का विकेट लिया। आरोन जोन्स 11 रन बना के आउट।
8 ओवर : 26 रन , 3 विकेट
9 ओवर : 37 रन , 3 विकेट
10 ओवर : 42 रन , 3 विकेट
11 ओवर : 48 रन , 3 विकेट
11.4 ओवर : 56 रन , 4 विकेट
अमेरिका का चौथा विकेट गिरा। अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर का विकेट लिया। स्टीवन टेलर 24 रन बना के आउट।
12 ओवर : 59 रन , 4 विकेट
13 ओवर : 71 रन , 4 विकेट
14 ओवर : 80 रन , 4 विकेट
14.4 ओवर : 81 रन , 5 विकेट
अमेरिका का पाँचवा विकेट गिरा। अर्शदीप ने नितीश कुमार का विकेट लिया। नितीश कुमार 27 रन बना के आउट। अर्शदीप ने अपना तीसरा विकेट लिया।
15 ओवर : 81 रन , 5 विकेट
16 ओवर : 95 रन , 5 विकेट
16.5 ओवर : 96 रन , 6 विकेट
अमेरिका का छठा विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या ने कोरी एंडरसन का विकेट लिया।
17 ओवर : 96 रन , 6 विकेट
17.3 ओवर : 98 रन , 7 विकेट
अमेरिका का सातवां विकेट गिरा। अर्शदीप ने अपना चौथा विकेट लिया।
18 ओवर : 100 रन , 7 विकेट
19 ओवर : 103 रन , 7 विकेट
19.6 ओवर : 110 रन , 8 विकेट
अमेरिका का आठवां विकेट गिरा। सिराज ने जसदीप सिंह को रन आउट किया।
20 ओवर : 110 रन , 8 विकेट
अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट खो के 110 रन बनाया। भारत को 111 रन का लक्ष्य मिला। अर्शदीप ने इस मैच में सबसे बढ़िया बॉलिंग किया। अर्शदीप ने 9 रन देकर 4 विकेट लिया। ये अर्शदीप का T20 का सबसे बेस्ट स्पेल है। अमेरिका की तरफ से नितीश कुमार ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाया।
भारत की पारी
0.2 ओवर : 1 रन, 1 विकेट
विराट कोहली का विकेट गिरा। विराट 0 रन बना के आउट।
1 ओवर : 2 रन , 1 विकेट
1 ओवर : 10 रन , 1 विकेट
2.2 ओवर : 10 रन , 2 विकेट
रोहित शर्मा का विकेट गिरा। रोहित शर्मा 3 रन बना के आउट। सौरभ नेत्रवलकर ने 2 विकेट लिए। सौरभ नेत्रवलकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लिया।
3 ओवर : 12 रन , 2 विकेट
4 ओवर : 16 रन , 2 विकेट
5 ओवर : 25 रन , 2 विकेट
6 ओवर : 33 रन , 2 विकेट
7 ओवर : 36 रन , 2 विकेट
7.3 ओवर : 39 रन , 3 विकेट
ऋषभ पंत का विकेट गिरा। ऋषभ पंत 18 रन बना के आउट।
8 ओवर : 39 रन , 3 विकेट
9 ओवर : 41 रन , 3 विकेट
10 ओवर : 47 रन , 3 विकेट
11 ओवर : 53 रन , 3 विकेट
12 ओवर : 55 रन , 3 विकेट
13 ओवर : 60 रन , 3 विकेट
14 ओवर : 67 रन , 3 विकेट
15 ओवर : 76 रन , 3 विकेट
16 ओवर : 87 रन , 3 विकेट
17 ओवर : 102 रन , 3 विकेट
18 ओवर : 107 रन , 3 विकेट
18.2 ओवर : 111 रन , 3 विकेट
भारत 7 विकेट से जीता। भारत सुपर 8 में क्वालीफाई कर गया।