मेरा गम तेरी जज्बात से बेहतर होगा,
मेरा दिन तेरी हर रात से बेहतर होगा|
यकीन न आये तो डोली से झांककर देख लेना,
मेरा जनाजा भी तेरी बारात से बेहतर होगा|
कभी कभी दिल उदास होता है,
हल्का – सा आँखों में एहसास होता है,
छलकते हैं मेरी आँखों से आँसूं,
जब तुम्हारे दूर होने का एहसास होता है|
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,
न तुम पास हो जो प्यार किया जाये,
यह कौन सा दर्द दिया है आपने,
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये|
तुम्हारी जुदाई सह न सकेंगे,
हाल – ए – दिल कह न सकेंगे,
जानते हैं की यह मिलन नहीं संभव,
लेकिन तेरे बिन रह न सकेंगे|
पलकों से अश्क मेरे रुकते नहीं हैं,
लोग मेरा गम समझते नहीं हैं|
उम्र भर साथ तुम्हारा भूल न पाएंगे,
प्यार करेंगे इतना की याद तुम्हें भी आयेंगे,
मरकर छोड़ देता है, जिस्म यह दुनिया,
हम वह आशिक हैं, जो मरकर भी साथ निभाएंगे|
चले भी आओ, हम तुम्हीं से प्यार करते हैं,
यह वह गुनाह हैं, जो हम बार बार करते हैं,
जलाकर इस दिल को मोहब्बत में,
तुम्हारे आने का इंतजार करते हैं|