मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
Khamosh Raat Mai Sitare Nai Hote.
Udaas Akho Mai Rangeen Nazare Nai Hote.
Ham Kabhi Na Kate Yaad Apko.
Agar Aap Itne Pyare Na Hote.
क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे ,
तेरे दर्द से मुझे भी………..तकलीफ़ होती है….!!!
हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर…*
Download Image
Download Image


उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा….!!!!*
Download Image
Download Image


इस सफर में अभी सबक और बाकी है
ठोकरें मिली है, गहरी चोट और बाकी है।
बस अपनो के हाल चाल लेते रहिए
क्या पता कब किसका साथ छूट जाए
Download Image
Download Image








मजा, चख लेने दो उनको भी…
गैरों, कि महफिल का..
इतनी, चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ..
वो, किसी और का क्या होगा..
ढूंढों तो सुकून सिर्फ ख़ुद में है !!
दूसरों में तो सिर्फ उलझनें मिलेंगीं !!
~ Credit Facebook