Lovely New Year Shayari
यों ही कभी किसी पर ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत,
खामियों से भी प्यार हो जाता है |
तुम्हें लाखों की भीड़ में पहचानता है कोई,
दिन रात खुदा से तुम्हें मांगता है कोई,
तुम खुद भी खुद से वाकिफ नहीं होंगे इतने,
तुम्हें तुमसे भी ज्यादा जानता है कोई |
Lovely New Year Shayari
मोहब्बत रोने और मुस्कुराने का नाम है,
गैरों के गम अपनाने का नाम है,
किसी के दिल को तोड़ना मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत मर मिटने का नाम है |
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे,
जिनपर वो कश्ती चलाते चले गए,
मंजिल मिले उन्हें ख्वाहिश है मेरी,
इसलिए हम आंसू बहाते चले गये |
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुपचाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानकर कि तू मेरी किस्मत में नहीं,
तुम्हें पाने की कोशिश बार – बार करते हैं |
Happy New Year Shayari
ग़मों को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे,
ख्वाब बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे,
होगा इम्तिहान तो दुनिया देखेगी,
हम खुद की बोली लगाकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे |
जिन्दगी में आपकी अहमियत बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
आपको समझा नहीं सकते |
दिल के करीब आकर वो जब दूर हो गये,
सरे हसीं ख्वाब चूर चूर हो गये,
हमने वफ़ा निभाई तो बदनामियाँ मिलीं,
और जो लोग बेवफा थे, वो मशहूर हो गये |
वक्त के दायरे से हर बात याद आएगी,
सुहाने मौसम की हर मौज ठहर जाएगी,
तलाश करोगे एक अच्छे दोस्त की तो,
दूर तक जाकर वापस हम तक लौट आएगी |
हम कितने परेशां हैं, तुम क्या जानो,
जलते हुए शमशान हैं, तुम क्या जानो,
तुम्हें फुर्सत नहीं जरा भी,
हम कुछ पल के मेहमान हैं, तुम क्या जानो |
अब तुम्हारे बिन रहा न जाएं,
तेरा ये गम अब सहा न जाएं |
अब तुम ही बताओ दिल के मालिक,
इस हल में क्या किया जाएं |
नया साल 2022 मुबारक हो, मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपके सभी सपने सच हों और आपकी सभी आशाएँ पूरी हों!
मुझे उम्मीद है कि यह नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा। आपकी सभी आशाएं पूरी हों और आपके सभी सपने सच हों। नववर्ष की शुभकामनायें