Valentine Day Sale

Valentine Day Sale
Happy Valentine day. Set your romance in comfy style with us get perfect complement dress for endless cuddles and romance. Get flat 10% extra + free shipping. Sale is Live!!
Celebrate love this Valentine’s Day… show how much you care by giving them a gift to remember.
Buy sexy under garments for your lovely partner.

Love Quotes For Valentine’s Day वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये लवली शायरी

Love Quotes For Valentine’s Day

Valentines Day Messages for your lovely Partner.   वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये लवली शायरी

मेरा भी अपना वजूद है, मैं इतनी बेजान तो नहीं, आप फुर्सत में याद करते है मुझे,

मैं इतनी बेकार तो नहीं, हर बार अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाऊ,

मैं इतनी फिजूल तो नहीं, हमेशा आप से प्यार मांगती रहूँ,

मैं इतनी लाचार तो नहीं, आप मुझे हमेशा रुलाते आए, हमारी आंखे इतनी मजबूत तो नहीं


आज सोचा – कुछ कम लिखूँ,
ना मैं – ना तुम ,आज हम लिखूँ.!

ना कोई ख़ुशी – ना ग़म लिखूँ
वो जो थोड़ा सा तेरे मन में – थोड़ा मेरे मन में है,
आज वो वाला हम लिखूँ..!!

ख़्वाहिशें बहुत है – दबी किसी कोने में,
सोचा – आज लिखूँ तो बस तुम्हें कुछ कहने का मन लिखूँ…!!!


अंदाज बदलने लगते है होठों पे शरारत होती है, नजरों से पत्ता चल जाता है,जिस दिन मोहब्बत होती है ।


Aap ruthhe ruthhe se lagte hai, koi tarkib bataye manane ki, Hum zindgi girvi rakh dege, Aap kimat bataye muskurane ki🌹


मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे..

बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे..💕💕


kya chahe rab se, tumhe pane ke baad, kisaka kare intizaar, Tere aane ke baad,

kyo mohbbat me jaan loota dete hai Log, Maine bhi ye jana ishq karne ke baad.



दिल की बात 2 – Jyoti Rakesh

  • मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
    कुछ कहा और सुना करो हमसे..

बात करने से बात बढ़ती है,
रोज़ बातें किया करो हमसे..


kya chahe rab se, tumhe pane ke baad,kisaka kare intizaar ,Tere aane ke baad, kyo mohbbat me jaan loota dete hai,Log, Maine bhi ye jana ishq karne ke baad.


karu tera jikar ya ehsaas me rahne du ,Karu tujhe mehsus ya dhadkano m rahne du, Tujhe lfjo m byan karu ,ya ibadat me rahne doo .


Raat gum sum hai magr chand khamosh nahi,

kaise kah de Aapko mujhe hosh nhi,

Aise dube hai Aapki ankho ki gahrayi me hum,

Hath me jam hai, Magr pine ka hosh nahi.


जैसी है तेरी ख्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे।


हाथ कि लकीरों पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो किसी से प्यार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबों का खेल है,
ख़ुशी मिलेगी बस थोड़ा इंतज़ार कर लेना।


आप की तरह अनमोल नहीं होता

आप की तरह अनमोल नहीं होता

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।


 

Khamosh Raat Mai Sitare Nai Hote.

Udaas Akho Mai Rangeen Nazare Nai Hote.

Ham Kabhi Na Kate Yaad Apko.

Agar Aap Itne Pyare Na Hote.


 

क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे ,
तेरे दर्द से मुझे भी………..तकलीफ़ होती है….!!!


 

हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर…*💕💕
उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा….!!!!* 💕💕

 


 

इस सफर में अभी सबक और बाकी है
ठोकरें मिली है, गहरी चोट और बाकी है।

बस अपनो के हाल चाल लेते रहिए
क्या पता कब किसका साथ छूट जाए 💕💕

 


 

😍झूम‬ लूं तेरी 👰ही ‪ ‎बाँहों‬ में एक ‪ ‎खुशी‬ 😊बनकर,😘💕💕
जो ‪ ‎मिल‬ 💏जाए तू मुझे एक ‪ ‎जिंदगी‬ 😍बनकर 😘

मजा, चख लेने दो उनको भी…
गैरों, कि महफिल का..
इतनी, चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ..
वो, किसी और का क्या होगा..

ढूंढों तो सुकून सिर्फ ख़ुद में है !!
दूसरों में तो सिर्फ उलझनें मिलेंगीं !!

~ Credit Facebook


Valentine Day Shayari

#करनी है #खुदा से #गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई #बंदगी न मिले…
हर #जनम में मिले #दोस्त तेरे जैसा,
या #फिर कभी #जिंदगी न मिले.!!

 

 

🌹बड़ा मुश्किल है जज़्बातो को पन्नों पर उतारना……..
हर दर्द महसूस करना पड़ता है लिखने से पहले……..💞💞

 

 

यूँ ही रूठे रहना तुम हम से ,
कसम से ,
तुम रूठे हुये भी ,अच्छे लगते हो….!!!

 

 

मुझे नही आती उड़ती पतंगों सी चालाकियां…
गले मिल कर गला काटू वो मांझा नहीं हू में…

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर  पीनेे होश नहीं|


बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश

ना चाँद की चाहत
ना तारों की फरमाइश
तू मिले हर जन्म
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश ।

 

एक गुलाब मैंने भी अपने सीने में छुपा रखा है,

मेरी यादों को, मेरे सपनों को जिसने महका रखा है।

 

🌹 कोई कहता है प्यार  नशा बन जाता है! 🌹
🌹 कोई कहता है प्यार  सज़ा बन जाता है! 🌹
🌹 पर प्यार करो अगर_सच्चे ♥️ दिल से,🌹
🌹 तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!”🌹

 

आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये…!!!

बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये…!!!

 

तेरे इस रंग रुप को देखकर हर आशिक का दिल आहें भरता रहता होगा,
और जिस घाट का भी तुम पानी पीती होगी, जरुर वहां रोज लाखों गुलाब खिलता होगा ।



Tere bin main ho gaya paagal

Tere bin main ho gaya paagal
Tere bin main ho gaya paagal
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Suna lage har pal

Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Zindagi ke har ek mod par
Tum khade the bahe kholkar

Aaa zindagi ke har ek mod par
Tum khade the bahe kholkar
Ab kya karu main to har pal maru
Ab kya karu main to har pal maru
Yaadein hui maqtal

Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Kiski nazrein tumko kha gayi
Badliya gham ki ab chha gayi

Ho kiski nazrein tumko kha gayi
Badliya gham ki ab chha gayi
Ek pal hi mein meri duniya luti
Ek pal hi mein meri duniya luti
Aisi hui halchal

Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Dasne lagi mujhko tanhaiya
Suna lage har pal
Tere bin main ho gaya paagal
Ho tere bin main ho gaya paagal.


तेरे बिन मैं हो गया पागल

तेरे बिन मैं हो गया पागल
तेरे बिन मैं हो गया पागल
डसने लगी मुझको तन्हाईयाँ
डसने लगी मुझको तन्हाईयाँ
सुना लगे हर पल

तेरे बिन मैं हो गया पागल
हो तेरे बिन मैं हो गया पागल
ज़िंदगी के हर एक मोड़ पर
तुम खड़े थे बाहें खोलकर

ज़िंदगी के हर एक मोड़ पर
तुम खड़े थे बाहें खोलकर
अब क्या करू मैं तो हर पल मरू
अब क्या करू मैं तो हर पल मरू
यादें हुई मातल

तेरे बिन मैं हो गया पागल
हो तेरे बिन मैं हो गया पागल
किसकी नज़रें तुमको खा गयी
बदलियाँ गम की अब छा गयी

हो किसकी नज़रें तुमको खा गयी
बदलियाँ गम की अब छा गयी
एक पल ही में मेरी दुनिया लूटी
एक पल ही में मेरी दुनिया लूटी
ऐसी हुई हलचल

तेरे बिन मैं हो गया पागल
हो तेरे बिन मैं हो गया पागल
डसने लगी मुझको तन्हाईयाँ
डसने लगी मुझको तन्हाईयाँ
सुना लगे हर पल
तेरे बिन मैं हो गया पागल
हो तेरे बिन मैं हो गया पागल