HomeखेलT20 World Cup 2024 - भारत Vs पाकिस्तान

T20 World Cup 2024 – भारत Vs पाकिस्तान

9 जून 2024 को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला गया। यह मैच न्यूयॉर्क में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| दोनों टीम ग्रुप ए में है |

भारत और पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला था। भारत ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड से खेला था, जिसमें भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था | जबकि पाकिस्तान को अमेरिका (वर्ल्ड कप में नई टीम) ने करारी शिकस्त दी थी|

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें 12 बार आमने-सामने आई हैं| जिसमें भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 3 मैचों में सफलता मिली है| एक मैच टाई खेला गया|

भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ

Live Score :

10:00 PM – 6 ओवर, 50 रन, 2 विकेट 
रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गिरा

10:18 PM – 10 ओवर, 81 रन, 3 विकेट
भारत का तीसरा विकेट गिरा, अक्षर पटेल 20 रन बना के आउट
ऋषभ पंत (34 रन) और सूर्यकुमार यादव (5 रन ) बना के खेल रहे हैं

10:26 PM – सूर्यकुमार यादव 7 रन बना के आउट

10:35 PM – भारत का पांचवा विकेट गिरा, शिवम दुबे 3 रन बना के आउट
10:41 PM – भारत का छठवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत 42 बना के आउट
10:41 PM – भारत का सातवां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 0 पर आउट
भारत का 2 बॉल पर 2 विकेट गिरा
11:00 PM – भारत का आठवां विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या 7 रन पर आउट
11:00 PM – भारत का नौवां विकेट गिरा, बुमराह 0 रन पर आउट
11:10 PM – भारत की पूरी टीम 119 रन बना के आल आउट हो गयी

दूसरी पारी

पाकिस्तान ने अपनी पारी शुरू की| भारत की तरफ से अर्शदीप ने पहला ओवर डाला|
पाकिस्तान ने पहले ओवर में 9 रन बनाये|

शिवम दुबे में रिज़वान का कैच छोड़ा

3 ओवर : 19 रन, 0 विकेट
4 ओवर : 21 रन, 0 विकेट
पाकिस्तान का 26 रन पर पहला विकेट गिरा| बुमराह ने पहला विकेट लिया | बुमराह ने बाबर आजम को 13 रन पर आउट किया |

5 ओवर : 26 रन, 1 विकेट
6 ओवर : 35 रन, 1 विकेट
7 ओवर : 38 रन, 1 विकेट
8 ओवर : 42 रन, 1 विकेट
9 ओवर : 51 रन, 1 विकेट
10 ओवर : 57 रन, 1 विकेट
10.1 ओवर : 57 रन, 2 विकेट
अक्षर पटेल ने 57 रन पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट लिया |

11 ओवर : 66 रन, 2 विकेट
12 ओवर : 72 रन, 2 विकेट
12.2 ओवर : 73 रन, 3 विकेट
पाकिस्तान का 73 रन पर तीसरा विकेट गिरा.

13 ओवर : 73 रन, 3 विकेट
14 ओवर : 80 रन, 3 विकेट
14.1 ओवर : 80 रन, 4 विकेट
पाकिस्तान का 80 रन पर चौथा विकेट गिरा.

15 ओवर : 83 रन, 4 विकेट
16 ओवर : 85 रन, 4 विकेट
16.3 ओवर : 88 रन, 5 विकेट
पाकिस्तान का 88 रन पर पांचवा विकेट गिरा.

17 ओवर : 90 रन, 5 विकेट
18 ओवर : 99 रन, 5 विकेट
पाकिस्तान को 12 बॉल पर 21 रन चाहिए।  बुमराह और अर्शदीप के 1-1 ओवर बाकि है।

18.6 ओवर : 102 रन, 6 विकेट
बुम – बुम बुमराह ने भारत को छठवां विकेट दिलाया।

19 ओवर : 102 रन, 6 विकेट

19.1 ओवर : 102 रन, 7 विकेट
अर्शदीप सिंह ने सातवां विकेट लिया।

20 ओवर : 113 रन, 7 विकेट

भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया।

भारत और पाकिस्तान T20 और वनडे वर्ल्ड कप में आमने - सामने

सारांश :
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट पर 119 रन बनाया। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाया।

भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 113 पर रोक दिया और 6 रन से मैच जीत लिया।
भारत ये मैच जीत कर ग्रुप ए में टॉप पोजीशन पर विराजमान है।

बुमराह को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देके 3 विकेट लिया। भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने 2, अर्शदीप ने 1 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Must Read

रकुल प्रीत सिंह ने व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाया अपना ग्लैमरस अवतार दिलों की धड़कन श्रीनिधि शेट्टी Beautiful Nora Fatehi Ashika Ranganath Nora Fatehi