ढेर सारा प्यार

सिर्फ एक धागा ही तो है… जो रक्षा का वचन दे,
सुरक्षा का कवच दे, प्यार की बोली से,
ज़ज्बातों का उपहार दे, जो हर बहन को,
राखी के नाम से, ढेर सारा प्यार दे।

राखी धागा प्यार का

राखी धागा प्यार का


Raksha Bandhan

चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।

 



हमेशा तेरे साथ है

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की ख़ातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।


याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए मुझे जगाना,
अब क्या करे दीदी ये ही है ज़िन्दगी का तराना।





भाई-बहन का परस्पर विश्वास है राखी

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,

भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,

जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती नूर है राखी,

बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,

रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन का परस्पर विश्वास है राखी।