ढेर सारा प्यार
सिर्फ एक धागा ही तो है… जो रक्षा का वचन दे,
सुरक्षा का कवच दे, प्यार की बोली से,
ज़ज्बातों का उपहार दे, जो हर बहन को,
राखी के नाम से, ढेर सारा प्यार दे।

राखी धागा प्यार का
सिर्फ एक धागा ही तो है… जो रक्षा का वचन दे,
सुरक्षा का कवच दे, प्यार की बोली से,
ज़ज्बातों का उपहार दे, जो हर बहन को,
राखी के नाम से, ढेर सारा प्यार दे।
राखी धागा प्यार का
चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की ख़ातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए मुझे जगाना,
अब क्या करे दीदी ये ही है ज़िन्दगी का तराना।
Wishing You A Happy Day Of Our Bond,
A day Of Our Love And
A day Of The Never Ending
Sweet Relation We Have.
You Make Me A Proud Sister.
Having a sister is like having a best friend
you can’t get rid of. You know whatever you
do, they’ll still be there.
Wish we were together this Raksha Bandhan.
I really miss u for Rakhi, Hopefully in future
we will be together on Raksha Bandhan.
Warm regards for Dear Brother.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुँआ है राखी,
भाई से बहन की रक्षा का वादा है राखी
लोहे से भी मजबूत एक धागा है राखी,
जांत-पांत और भेदभाव से दूर है राखी
एकता का पाठ पढाती नूर है राखी,
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी,
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई-बहन का परस्पर विश्वास है राखी।
Yes I love you. You are so cute, smart.
My mother also likes you very much.
My father is ready to take up our relationship seriously.
So please don’t say no to my proposal.
Accept me as your dearest, loveliest younger sister.
Happy Raksha Bandhan Bhaiya.