New Year Shayari 2021
हमें पागल बनाते है वो,
बेवफा कहते हैं कि प्यार कभी पूरा नहीं होता,
खुदा से मांगों और दिल्लगी से करो मोहब्बत,
ऐसा प्यार कभी अधूरा नहीं होता |
आँख रोएगी तेरे जाने के बाद,
याद आएगी तेरे जाने के बाद,
ओ जाने वाले पलटकर देख लेना,
शायद ये जिन्दगी ना रहे तेरे जाने के बाद |
दिलकश तेरा नक्श, सूरत भी तेरी प्यारी है
क्या चीज तुमको पेश करूँ सब चीज़ तुम्हारी है,
ये दिल भी तुम्हारा है ये जां भी तुम्हारी
हम लाख बुरे सही कहलाते आशिक तुम्हारे हैं
यह किस्मत हमारी है हमें दिल में छिपाए रखना
यह आरजू हमारी है |
जब कभी आपकी याद आती है तो मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पलों के लिए सारे ग़मों को भुला देते हैं,
अरे कैसे भीग सकती हैं आपकी पलकें,
आपके हिस्से के आँसूं तो हम बहा लेते हैं |
उनकी जुल्फें उनके चेहरे से हटा सकता नहीं,
दिल की बेताबी किसी से छिपा सकता नहीं,
कितनी दिलकश है मोहब्बत की जवां मजबूरियां,
सामने मंजिल है और पांव बढा सकता नहीं |
कितना तड़पाया है तूने शायद तुझे एहसास नहीं,
एक गम और भी है कि तू मेरे पास नहीं,
बहुत दिल बहलाया है तूने अपना मेरे दिल से खेलकर,
मगर तुझे सोचना था वह मेरा दिल था कोई ताश का पत्ता नहीं |
जुंबा पर बात आयी न दिल की,
कागज पर उसे लिख न पाए हम,
चाहते रहे तुम्हें दिल ही दिल में,
पहले कभी इजहार न कर पाए हम |