अपने मन से न जुदा करना

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद किया करना।


Raksha Bandhan

खुशकिस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।



ढेर सारा प्यार

सिर्फ एक धागा ही तो है… जो रक्षा का वचन दे,
सुरक्षा का कवच दे, प्यार की बोली से,
ज़ज्बातों का उपहार दे, जो हर बहन को,
राखी के नाम से, ढेर सारा प्यार दे।

राखी धागा प्यार का

राखी धागा प्यार का


Raksha Bandhan

चन्दन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बन्धन का त्यौहार।

 



हमेशा तेरे साथ है

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की ख़ातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।