तेरी अदायें खरीद लूं
मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं ।
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं ।।
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा।
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं ।।
मेरा बस चले तो तेरी अदायें खरीद लूं ।
अपने जीने के वास्ते तेरी वफायें खरीद लूं ।।
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा।
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूं ।।
इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नहीं चाहा की
हमें भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमें
नीलाम कर दिया…………..💕💕
उल्फत की जिन्दगी जीया नहीं करते,
हम किसी को धोखा दिया नहीं करते,
अरे न जाने ये दिल कैसे आप पे आ गया,
वरना ये दिल किसी को दिया नहीं करते|
कितना और बदलूँ खुद को जीने के लिए…
ऐ जिंदगीं, थोड़ा सा तो मुझको मुझमें रहने दो!!!
मेरे सामने महफ़िल में आये बैठे है,
अपने हाथों से मेरा दिल दबाये बैठे हैं,
जब हमने पूछा की क्या है आपके हाथों में,
बहाना बना दिया मेहँदी रचाए बैठे हैं|
यकीन बन के लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते हैं|
पहले तो यकीन दिलाते हैं कि वे हमारे हैं,
फिर न जाने क्यों तन्हा छोड़ जाते हैं|
मैं तुम्हें प्यार करता हूँ, लेकिन कभी तो नजर मिलाओ,
क्योंकि मेरा दिल कहता है ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’|
मुझे याद तेरी इतना तडपाये, हर लड़की में तेरा चेहरा नजर आये,
मुझे जब भी आवाज आये, तेरे दिल के पुकारने की आवाज आये|
कजरा गजरा महक रहा है, आलिंगन को तरस रहे हैं,
आज प्रिय के अंग से लगने तन और मन सब तरस रहे हैं|
रोते रोते दिन कटता है, तड़प कर रात|
भूल न पाता एक घड़ी भी प्यारी तेरी बात|
रात के अँधेरे में सारा जहाँ सोता है,
किसी की याद में ये दिल रोता है,
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो,
अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो|
आप के प्यार में हम इतने दीवाने हुए,
जिसे पहचानते थे उनसे भी हम बेगाने हुए|